कॉमेडियइन राजू श्रीवास्तव की फिर बिगड़ी तबियत, आया तेज बुखार, डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर से न हटाने का किया फैसला
एंटरटेनमेंट डेस्क : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastava) पिछले 23 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। इतना ही नहीं अभी भी वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इसी बीच एक बार फिर राजू श्रीवास्तव की तबियटी बिगड़ने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, राजू श्रीवास्तव को 100 डिग्री बुखार आया है। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर से ना हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, राजू श्रीवास्तव की हार्ट बीट, बीपी और ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है।
ये भी पढ़े :- अभिनेत्री राखी सावंत ने एक्स पति रितेश के नाम का टैटू, कहा – ” प्यार में लोग पागल हो जाते हैं.”
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में उतार-चढ़ाव जारी है। उनके भाई द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि, राजू को अभी 100 डिग्री बुखार है। जिसके वजह से डॉक्टरों ने वेंटिलेटर न हटाने का फैसला लिया है। लेकिन उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। तब से लेकर अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। अभी भी राजू का इलाज जारी है।