
हार्ट अटैक के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, दिया गया वेंटिलेटर सपोर्ट
दिल्ली : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastava) की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन को दिल्ली एम्स(Delhi AIIMS) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बीते दिन जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। जिसके बाद जिम में मौजूद लोग अफरा-तफरी में उन्हें दिल्ली एम्स ले गए। जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक(heart attack) की पुष्टि की थी।
ये भी पढ़े :- राजू श्रीवास्तव की हालत में हुआ सुधार, कॉमेडियन सुनील पाल ने वीडियो साझा कर दी जानकारी
राजू श्रीवास्तव की तबियत की जानकारी देते हुए अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि, ”राजू को वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा। वह नियमित व्यायाम कर रहे थे और ट्रेडमिल पर दौड़ते समय, वह अचानक गिर गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया।” अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके भाई श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव भी दिल्ली आ गई हैं, ताकि वह अपने पति के पास रह सकें।