
कहते हैं आंखें दिल की जुबान होती हैं। आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में भी इनका बहुत बड़ा हाथ होता है। ऐसे में अगर आप न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आई मेकअप के लिए घर पर ही वॉटरप्रूफ मस्कारा भी बना सकती हैं। आंखों पर मस्कारा का इस्तेमाल पलकों को घना और लंबा दिखाने के लिए किया जाता है। लेकिन बाजार में मिलने वाले मस्कारा में मौजूद केमिकल्स आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे बनाएं वॉटरप्रूफ मस्कारा।
वॉटरप्रूफ मस्कारा बनाने के लिए टिप्स-
वॉटरप्रूफ मस्कारा बनाने के लिए सबसे पहले धीमी आंच पर दो चम्मच नारियल तेल पिघलाकर उसमें चार चम्मच एलोवेरा जेल और कद्दूकस की हुई बीजवैक्स मिला लें। इसके बाद मिश्रण में थोड़ा एक्टिवेटेड चारकोल या कोको पाउडर मिलाकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। आखिर में इस मस्कारे को एक शीशी में स्टोर करके रख लें और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े :- किचन सिंक में बार-बार भरने से है परेशान, तो आजमाएं ये ट्रिक…..
विटामिन ई वाला मस्कारा-
विटामिन ई वाला मस्कारा बनाने के लिए सबसे पहले धीमी आंच पर एक पैन रखकर उसमें दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल को थोड़े से डिस्टिल्ड वॉटर और विटामिन ई तेल की दो-तीन बूंदें डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को ठंडा करके एक शीशी में डाल लें। इस मस्करा को अपना मन पसंद रंग देने के लिए आप इसमें अपनी पसंद का कलर पिगमेंट भी मिला सकते हैं।