दिल्ली – एनसीआर में CNG-PNG की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए कितने रुपयों की हुई बढ़त ?
IGL ने अपने ट्वीट कर गैसों की कीमत बढ़ने की दी जानकारी
दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही है आम जनता पर फिर से महंगाई की मार पड़ी है। बुधवार को दिल्ली – एनसीआर में CNG-PNG की बढ़ती कीमतों ने इस बार रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। जिसके बाद अब सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलों और पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति एससीएम के उपलब्ध की गई है।
वही अगर बात करें नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की तो यहां सीएनजी 56.02 रुपये किलो और गुरुग्राम में 58.20 प्रति किलो मिल रही है। वही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमत 34.86 रुपये और गुरुग्राम में 33.31 रुपये में रहेगी।
IGL ने ट्वीट कर के दी जानकारी
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने ट्वीट किया कि दोनों गैस के दाम में लगभग 2 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए इसे बुधवार से लागू किया जाएगा। 10 दिन के भीतर दूसरी बार कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम में बढ़ोतरी की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , इससे पहले अक्तूबर में दिल्ली में पीएनजी के दाम में 2.10 रुपए प्रत यूनिट (प्रति एससीएम) का इजाफा किया गया था। इसी के साथ IGL ने ट्वीट किया कि आईजीएल कनेक्ट मोबाइल ऐप से सेल्फ बिलिंग विकल्प का इस्तेमाल कर भुगतान करने वालों को पीएनजी की कीमत में 15 रुपए की छूट मिलेगी।