
सीएम योगी का झाँसी दौरा आज, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
इस बैठक के दौरान झांसी के सभी अफसर मौजूद रहेंगे जबकि ललितपुर और जालौन के अधिकारी इस बैठक मे वर्चुअल जुड़ेंगे।
झांसी: दो दिवसीय दौरे पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) झांसी पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में मंडल के विकास कार्यों कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही बैठक के दौरान कार्यों में ढिलाई और लापरवाही मिलने पर अफसरों की क्लास भी लगाएंगे। इस बैठक के दौरान झांसी(jhansi) के सभी अफसर मौजूद रहेंगे जबकि ललितपुर(lalitpur) और जालौन(jalaun) के अधिकारी इस बैठक मे वर्चुअल जुड़ेंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी दौरे पर उस समय आ रहे हैं जब झांसी से सटे जनपद ललितपुर में है बीते दिन हो पाली थाना अध्यक्ष द्वारा नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के बाद जनपद में काफी सियासी माहौल गर्म है। वही झांसी में आज रात विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ललितपुर जाएंगे।
लखनऊ: राज्यपाल ने रजत पी.जी. कॉलेज में बैडमिंटन एकेडमी का किया लोकार्पण
आपको बता दें कि झांसी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयुक्त सभागार जाएंगे जहां वह जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे इसके बाद समीक्षा बैठक करप्ट ओं की क्लास लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में चल रहे विकास कार्यों का स्त्री निरीक्षण करेंगे लेकिन कहां जाएंगे यह अभी तय नहीं है वे पानी वाली धर्मशाला कोतवाली नवाबाद थाने का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके अलावा झांसी में निर्माण हो रहे मेडिकल कॉलेज भी जा सकते हैं जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ झांसी के लाइट एंड साउंड शो का भी निरीक्षण कर सकते हैं क्योंकि उसे शनिवार को पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है।
UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS अफसरों समेत 7 PCS का ट्रांसफर
दरअसल, दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दतिया जाएंगे | जहां वह मां पीतांबरा पीठ के दर्शन के पूजन अर्चन करेंगे | इसके बाद वह झांसी के चिरगांव के दुलारा गांव में जल जीवन मिशन की पेयजल योजना की प्रगति को देखेंगे, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 वर्ष पूर्व शिलान्यास किया था।