
ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी मामले में चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहादराबाद। उत्तराखंड के बहादराबाद इलाके में एक हफ्ते पहले से लगातार ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी होने के मामले सामने आ रहे है। जिसकी पड़ताल कर रही पुलिस ने बीते सोमवार को इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से उपकरण, नकदी और औजार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को अभी उनके एक और साथी की तलाश है। पुलिस ने चोरी का माल ठिकाने लगाने में इस्तेमाल कार और टेंपो को सीज कर दिया है। आरोपितों का संबंधित धाराओं में चालान काटा गया है।
पुलिस के अनुसार, बहादराबाद क्षेत्र के गांव ग्राम रोहालकी किशनपुर में 22 फरवरी से चोरों ने ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर कापर, आयल समेत कई अन्य उपकरण चोरी किये। इस मामले में विभागीय अवर अभियंता प्रीतम सिंह ने थाना बहादराबाद में चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। सीओ रेखा यादव के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कुछ लोग टेंपो और कार में ज्वालापुर से नहर पटरी होते हुए चोरी का माल बेचने धनौरी जा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान ने नहर पटरी मार्ग पथरी पुल पर चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान पुलिस ने टेंपो और कार से करीब डेढ़ सौ किलो कापर, दो लोहे के जैक, दो पाइप समेत बड़ी संख्या में सामान बरामद किया। कार में सवार चार लोगों से 95 हजार रुपये भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपितों की पहचान सुशील, अजय, तेलूराम निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर, सचिन निवासी नाजिरपुरा थाना रानीपुर मनिहारन जिला सहारनपुर के रूप में हुई। उनका एक अन्य साथी वकील निवासी मवाना मौहम्मदपुर कैंट मेरठ फरार है। आरोपितों ने चोरी की घटना कबूल कर ली है।