
महोबा: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी प्रचार मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में बीजेपी उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा तीन फरवरी को जिले का दौरा करेंगे।
डिप्टी सीएम यहां चरखारी और महोबा विधानसभा सीट के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी है। डिप्टी सीएम यहां पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे चरखारी विधानसभा में प्रमुख मतदाताओं से मिलेंगे। इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे उपमुख्यमंत्री प्रमुख मतदाताओं से महोबा में मिलेंगे एवं महोबा में घर-घर जाकर सघन संपर्क अभियान चलाएंगे। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।