TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी का निर्देश, डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलेगा महाअभियान
प्रदेश में चल रहे डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी जताई है।
लखनऊ: प्रदेश में चल रहे डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी(CMYOGI) ने नाराजगी जताई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, डग्गामार वाहनों( staggered vehicles) और अवैध तरीके से चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएम योगी ने ये भी कहा कि, यातायात विभाग(parivahan vibhag) के पास हर जिले में कम से कम 1 इंटरसेप्टर जरूर हो। वाहन चालान से जुड़े मामले लंबित न हों। इन्हें लोक अदालतों के माध्यम से शीघ्र निस्तारित किया जाए।
लखनऊ में ट्रैफिक ट्रेनिंग/रिसर्च सेंटर की स्थापना हो। इनमें ट्रैफिक पुलिस के अलावा सिविल पुलिस और होमगार्ड्स को भी जोड़ा जाए।
हाईवे के ब्लैकस्पॉट को मेनटेन, स्पीड चेकिंग व क्विक प्राइमरी हेल्थ फैसिलिटी, CCTV को बेहतर करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आई.आर.बी. के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन
इसके साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि, प्रदेश के हाईवे पर लोडेड ट्रकों की कतारें न लगें।