TrendingUttar Pradesh

सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल बढ़ा, अब अगले साल तक रहेंगे पद पर

मुख्यमंत्री के मिस्टर भरोसेमंद हैं अवनीश अवस्थी, यूपी के गृह विभाग में लंबे समय तक रहे हैं अहम पद पर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। अगले एक साल तक अवनीश अवस्थी सीएम योगी के सलाहकार के रूप में कार्य करते रहेंगे। अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। बता दें कि बीते साल 31 अगस्त 2022 को वह रिटायर हुए थे। इसके बाद 17 सितंबर 2022 को उन्हें मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था, तभी से वह इस पद पर तैनात हैं।

योगी सरकार में निभा चुके अहम जिम्मेदारियां

अवनीश कुमार अवस्थी अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व भी था। कुछ महीनों के लिए उन्होंने ऊर्जा विभाग की भी कमान संभाली थी। गौरतलब है कि, 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे। वहीं यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उन्हीं के सीईओ रहते हुए हुआ।

सीएम के चहेते माने जाते हैं अवनीश अवस्थी

यूपी काडर 1987 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे। वह सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते रहे हैं। इसलिए उनकी सेवानिवृत्ति के पहले से ही सेवा विस्तार मिलने की अटकलें शुरू हो गई थीं। प्रदेश सरकार की ओर से सेवा विस्तार का प्रस्ताव भी भेजा गया था। हालांकि केंद्र से स्वीकृति नहीं मिली थी। लेकिन इसके बाद उनके अनुभव और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें 28 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: