Uttar Pradesh

सीएम योगी आज करेंगे मुजफ्फरनगर-सहारनपुर का दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण के लिए किए गए इंतजाम की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर फीड बैक लेंगे। इसके साथ ही वो किसी एक गांव का भ्रमण कर वहां किए व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन भी करेंगे। ग्रामीणों से सीधा संवाद भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : यूपी में महंगाई की मार से कराह रहा है हर वर्ग: अखिलेश यादव

बताया गया कि सीएम योगी सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर और इसके बाद दोपहर 1.20 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे। सीएम दोनों में जिलों में जिला चिकित्सालय के अलावा अन्य किसी निजी कोविड सेंटर का निरीक्षण भी कर सकते हैं। सीएम के निरीक्षण के लिए प्रशासन ने शासन को पांच गांव की सूची भेजी है, जिनमें शहर से सटे गांव मुस्तफाबाद, पचेंडा, सिलाजुड्डी, रामपुर और सिसौना शामिल है।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के मुजफ्फरनगर में आगमन को लेकर रविवार को पूरा प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। पुलिस लाइन से लेकर कलक्ट्रेट तक साफ सफाई, रंगाई पुताई की गई। कोविड कंट्रोल रूम को पूरी तैयार कर आधुनिक बनाया गया। डीएम दफ्तर को भी चमका दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी रंगाई पुताई और साफ सफाई हो गई। दो दिनों में इतना काम हो गए, जो आम दिनों में एक सप्ताह में भी नहीं हो सकते थे।

उधर, चयनित किए गए पांचों गांव रामपुर, सिसौना, मुस्तफाबाद, पचेंडा, सिलाजुड्डी में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग, स्थानीय नगर निकाय, अग्नि शमन समेत अधिकांश विभागों का पूरा अमला लगाया गया। ग्रामीणों को दवा वितरण कराया गया। तालाबों की सफाई, रास्तों की सफाई कराई गई।

यह भी पढ़ेः यूपी के स्कूलों में नहीं होगा ग्रीष्मावकाश, जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस

डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम बुढ़ाना अजय अम्बष्ट समेत तमाम अधिकारी आज दिन भर सीएम के संभावित भ्रमण स्थलों पर लगातार घूम कर तैयारियों का जायजा लेते रहे। अब सभी की निगाहें सीएम के भ्रमण पर लगी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: