महिला अपराधों पर सीएम योगी सख्त, पुलिस अधिकारियों को दी हिदायत
पूर्ण कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजें। ऐसे मामलों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला अपराध के मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ देखा जाए- सीएम योगी
लखनऊ: गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला अपराधों को लेकर जितने सख्त नजर आ रहे हैं, प्रशासन अस्तर से उतनी ही लापरवाही देखी जा रही है। सीएम योगी सोमवार को एक बार फिर महिलाओं से अपराध को लेकर अधिकारियों की नकेल कसी। उन्होंने कहा कि महिलाओं से अपराध पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। जांच की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजें। ऐसे मामलों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यूपी: आखिर सीएम योगी ने क्यों कहा कि, स्वतंत्र देव को स्वतंत्र नहीं होने देंगे ….
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। बस्ती जिले से आई महिला ने अपनी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म और उसे जख्मी करने का मामला उठाया। आरोप लगाया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन शेष की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि आरोपी उसे धमकियां देकर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी एवं एडीजी अखिल कुमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि महिला अपराध के मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ देखा जाए। ऐसे मामलों के दोष पाए जाने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।