
चारधाम यात्रा: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उत्तराखंड सरकार जाएगी सुप्रीम कोर्ट
उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा मामले में हाईकोर्ट के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने का किया फैसला।
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने उच्च न्यायालय के चारधाम यात्रा पर रोक के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाने की तैयारी कर ली है। चारधाम यात्रा पर सरकार के अगले कदम से जुड़े सवाल पर सुबोध उनियाल ने कहा कि, इस यात्रा को लेकर हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि कैबिनेट की बैठक में सरकार विचार करें।
नतीजन कोर्ट के निर्देश के बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। कैबिनेट ने सभी परिस्थितियों को देखने के बाद फैसला लिया की संबंधित जिलों के लोगों के लिए एक जुलाई से यात्रा प्रारंभ कर दी जाएगी।
उनियाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की एक जुलाई से यात्रा शुरू करने के लिए तय किया गया था कि चारों धामों में 750 से ज्यादा यात्री नहीं रहेंगे और इसके लिए 15 दिन पूर्व ही देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड व संबंधित जिला प्रशासन को यात्रा की तैयारी करने के आदेश दे दिए गए थे।
उनियाल ने बताया कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला किया है। जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर हो जाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अपने फैसले में चारधाम यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगाने के साथ ही धामों की लाइव स्ट्रीमिंग भी करने करने का निर्देश दिया था।
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड: पर्यटकों के लिए आज से खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क