
PFI बैन पर बोले सीएम योगी, कहा- ये नया भारत है, खतरा बने संगठन स्वीकार्य नहीं
केंद्र सरकार के इस कदम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसे स्वागत योग्य बताया है।
लखनऊ: केंद्र सरकार के द्वारा पीएफआई और उसके 8 सहयोगी संगठन पर देश विरोधी गतिविधियों के चलते यूएपीए के तहत 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार की ओर से लगाए गए इस प्रतिबंध में संस्था के सभी सहयोगी यों तमाम मोर्चों को केंद्र सरकार ने गैरकानूनी घोषित कर दिया है। केंद्र सरकार के इस कदम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसे स्वागत योग्य बताया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होंगे उत्तराखंड के छह निकाय, सीएम धामी ने कही ये बात
अयोध्या: सीएम योगी ने किया लता मंगेशकर चौक का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पीएफआई और उसके संगठन पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। या नया भारत है यहां आतंकी अपराधी को राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एक व्यक्ति स्वीकार नहीं।
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय एवं स्वागत योग्य है।
यह 'नया भारत' है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2022