Trending

उत्तराखंड : मंत्री और अधिकारियों का मंथन शिविर टला , जानिए अब कब होगा आयोजन

देहरादून : उत्तराखंड 2025 के लिए आयोजित होने वाले मंथन शिविर(Manthan Camp) फिलहाल के लिए टल गया है। इस शिविर में प्रदेश सरकार के  मंत्रियों और सरकार के आला अधिकारी शामिल होने वाले है। अब यह शिविर रामनगर के स्थान पर नैनीताल स्थित डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में होगा।

इस शिविर के आयोजन को लेकर सीएम धामी ने आयोजन स्थल में बदलाव किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए सचिव नियोजन डॉ. मीनाक्षी सुंदरम बताया की, 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए इस मंथन शिविर में विकास का भावी रोड मैप तैयार होना था। इस तीन दिवसीय मंथन शिविर की शुरुआत 29 सितंबर से होनी थी। इसके लिए रामनगर के एक होटल में बुकिंग की कार्रवाई भी शुरू हो गई थी।

ये भी पढ़े :- ankita bhandari murder case : उत्तराखंड सीएम का बड़ा ऐलान, दिवंगत अंकिता के परिजनों को दी जाएगी 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

माना जा रहा है कि नवरात्र पर्व के दौरान सरकार के मंत्रियों की व्यस्त कार्यक्रमों के चलते मंथन शिविर को स्थगित करना पड़ा। कुछ मंत्रियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने सरकारी संस्थान में मंथन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसकी मुख्य वजह मितव्ययिता माना जा रहा है। उनके निर्देश पर रामनगर के एक निजी होटल में शिविर आयोजन करने का इरादा बदल दिया गया है और अब यह आयोजन नैनीताल में होगा। अब नई तिथि नवरात्र के बाद तय होगी।

रामनगर में 29 सितंबर से प्रस्तावित मंथन शिविर स्थगित कर दिया गया है। अब यह नैनीताल प्रशासनिक अकादमी में होगा। नवरात्र के बाद इसकी नई तिथि तय हो सकती है।
– डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव, नियोजन

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: