
प्रयागराज में आज सभी स्कूल व कॉलेज बंद है। इसकी वजह महंत नरेंद्र गिरि की अंतिम विदाई की तैयारी है वैसे तो तैयारी बुधवार से ही शुरू हो गई थी। वहीँ दूसरी तरफ इस कार्यक्रम में भारी भीड़ भी की दिखने की संभावना है। तभी प्रयागराज प्रशासन की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया। जिसमें कहा गया है कि शहर के सभी कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल बुधवार को बंद रखे जाएंगे, शहरी इलाके के सभी स्कूल और कॉलेजों पर यह नियम लागू होगा।
महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधी आज
बता दें महंत नरेंद्र गिरि को आज ही भू-समाधि दी जाएगी। इसके पहले उन्हें नगर भ्रमण के लिए शव विशेष वाहन पर तैयार किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद संगम स्नान होगा, फिर नगर भ्रमण के लिए उनके शव को ले जाया जाएगा।
दोपहर 12:00 बजे के करीब महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में भारी भीड़ एकत्रित होने की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्देश प्रशासन की तरफ से दिया गया।