दो दिवसीय काशी दौरे पर सीएम योगी, संत रविदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल
सीएम G-20 बैठक को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ले सकते हैं।
वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। सीएम योगी यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही रविवार को संत रविदास की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम गंगा की रेती पर बनाई गई टेंट सिटी का भी भ्रमण कर सकते हैं। इसके अलावा सीएम G-20 बैठक को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ले सकते हैं।
आरबीआई ने किया साफ, हम रख रहे हैं अदाणी समूह की पूरी निगरानी…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। सीएम यहां से आशा महाविद्यालय में दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषय के राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके अगले दिन सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे।