
Indinomics
आरबीआई ने किया साफ, हम रख रहे हैं अदाणी समूह की पूरी निगरानी…
“मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं जिनमें भारतीय बैंकों के एक कारोबारी समूह को दिए गए ऋण पर चिंता जताई गई है। यहां हम यह साफ
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग बैंकों की ओर से अदाणी समूह को दिए गए कर्जों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, केंद्रीय बैंक ने कहा, “मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं जिनमें भारतीय बैंकों के एक कारोबारी समूह को दिए गए ऋण पर चिंता जताई गई है। यहां हम यह साफ करना चाहते हैं कि, नियामक और पर्यवेक्षक के रूप में आरबीआई वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए बैंकिंग क्षेत्र और व्यक्तिगत बैंकों पर निरंतर निगरानी रखता है।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि, आरबीआई के पास सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इंफॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स यानि सीआरआईएलसी डेटाबेस सिस्टम है। यहां बैंक 5 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा के अपने एक्सपोजर की रिपोर्ट करते हैं। इसका उपयोग बैंकों बड़े कर्ज की निगरानी के लिए किया जाता है।