
वाराणसीः छठे और सातवें चरण की वोटिंग में 111 सीटों पर बीजेपी रैली और रोड शो के जरिए अपने पक्ष में माहौल तैयार करेगी। बीजेपी सभी विधानसभा में अलग-अलग नेताओं से हर दिन दो से तीन रैलियां और रोड शो कराएगी। इस दौरान तीन चरणों की वोटिंग का फीडबैक भी साझा किया जाएगा और जनता को बताया जाएगा कि पूर्वांचल में माफियाओं के आतंक से पीड़ित लोगों का क्या हाल हो गया था।
बीजेपी ने बैठक कर पूर्वांचल में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और समाजवादी पार्टी के अन्य सहयोगी दलों के असर की काट पर भी रणनीति तैयार की है। इसमें अलग-अलग जाति के नेताओं की सक्रियता बढ़ाने के साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और बेटे अरविंद राजभर को उनकी विधानसभा में घेरने पर तैयारी की है। इसके साथ ही बीजेपी ने बैठक में मुख्तार अंसारी परिवार के असर पर भी चर्चा की और उनके खिलाफ प्रचार-प्रसार अभियान की रणनीति तैयार की गई।
वाराणसी में आयोजित बैठक में अमित शाह ने काशी की आठों विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक लिया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में क्लीन स्वीप कर देश को बड़ा संदेश देना है। टिकट के सभी दावेदारों को प्रचार में भी सक्रिय किया जाए और सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बूथ स्तर पर चर्चा की जाए। अमित शाह ने बैठक में कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में कमजोरी को चिह्नित कर उस पर प्रभावी रणनीति भी तेजी से बनाई जाए।