
रायबरेली : ऊंचाहार स्थिति यूनाइटेड बैंक में आग का कहर,सारा सामान जलकर खाक
यूनाइटेड बैंक में लगी आग
रायबरेली : रायबरेली जिले के ऊंचाहार में एक बैंक में आग लगने से हड़कंप मच गया। बैंक में लगे सभी उपकरण आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल पुलिस आग बुझाने जुटी हुई है।
यूनाइटेड बैंक में लगी आग
बता दें कि रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से रायबरेली के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के चाहा नगर स्थित यूनाइटेड बैंक में आग लगने से बैंक का सारा सामान जलकर खाक हो गया। बैंक से धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने पर जुटी हुई है।
तेजी से फैल रही थी आग
गौरतलब है कि दमकल विभाग के कर्मचारी ने जब आग बुझाने पहुंचे तो उन्होंने बताया की आग तेजी से फैल रही थी। बैंक में कागज और सिस्टम लगे होने के चलते हैं आपकी लपेटे ऊपर तक उठ रही थी। आग बुझाने का प्रयास लगातार दमकल विभाग के द्वारा किया जा रहा है।