
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए शनिवार को 27 सीटों पर मतदान हुआ, जो शाम चार बजे तक संपन्न हो गया। 36 सीट में से नौ सीटों पर निर्विरोध चुनाव पहले ही हो चुका है। शेष 27 सीटों पर कुल 98.11 फीसदी मतदान हुआ है, जिसके नतीजे 12 अप्रैल को आएंगे। प्रतापगढ़ सीट पर सबसे अधिक 99.25 फीसदी और इटावा-फर्रूखाबाद सीट पर सबसे कम 96.65 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के 27 सीट के लिए 58 जनपदों में 95 उम्मीदवारों की किस्मत आज बैलेट बॉक्स में बंद हो गई। इस दौरान एक लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। 58 जिलों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए एक-एक प्रेक्षक तैनात किया गया था।
58 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 739 पोलिंग बूथों पर 1,20,657 वोटर्स ने 95 उम्मीदवारों की किस्मत बैलट बॉक्स में बंद कर दीं। 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से इसकी मतगणना होगी। यह चुनाव मतपत्रों के जरिए वरीयता मतों से होता है, इसलिए इसकी गणना में भी समय लगता है। ऐसे में परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है।