
दिल्ली में आज सीएम कर सकते हैं लॉकडाउन पर फैसला, क्या और बढ़ेगा लॉकडाउन?
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होते देख रहे हैं ऐसे में जनता के दिमाग में एक सवाल काफी उछाल मार रहा है सोशल मीडिया पर भी काफी सवाल को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या आखिर दिल्ली में अब लॉकडाउन खुल जाएगा यह सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ा देगी? हालांकि दिल्ली में अभी लॉकडाउन को हटाने या फिर आगे बढ़ाने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार मंथन कर रही है मिली जानकारी की मानें तो बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार कुरौना के हालातों को लेकर आज या कल में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ चर्चा कर सकते हैं जिसके बाद भी लॉकडाउन पर कोई निर्णय लिया जा सकता है।

क्या है दिल्ली में कोरोना के हाल ?
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 3000 के आसपास नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि संक्रमण का दर 5% से नीचे पहुंच गया है ऐसे कामकाजी लोगों के साथ कारोबारी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि या तो लॉकडाउन को खत्म कर दिया जाएगा या फिर लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी जाएगी ताकि लोग अपने रोजगार की तरफ कदम बढ़ा सकें और अपना जीवन पहले की तरह व्यतीत कर सकें।
आपको इस बात की जानकारी हो कि राजधानी दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉक डाउन चल रहा है जो बढ़ते बढ़ते 24 मई तक सुबह 5:00 बजे पहुंच गया है ऐसे में बताया जा रहा है कि सख्त नियमों के साथ कुछ बाजारों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है हालांकि इस पर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है पिछली 10 मई से दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद है इससे छूट दिए जाने की भी चर्चा जोरों शोरों से सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।