
सीएम शिवराज के निर्देश, प्रदेश के बेसहारा बच्चों के लिए तैयार होगी योजना
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में कई बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया ऐसे में बेसहारा बच्चों के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान मदद का हाथ आगे बढ़ा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अधिकारियों को इस सिलसिले में एक योजना बनाने के निर्देश दिए ( CM Shivraj’s instructions ) , इस योजना से बेसहारा व अनाथ बच्चों की मदद हो सकेगी। मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के बेसहारा बच्चों की देखभाल के संबंध में हुई बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे होते हुए प्रदेश में कोई भी बच्चा अनाथ नहीं रहेगा हर बच्चा सनाथ होगा।

अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने यह बात स्पष्ट की है कि केवल ऐसे बच्चे जिनके मां बाप का को रोना से निधन हुआ है उनको ही नहीं बल्कि ऐसे सभी बच्चे जो बेसहारा है उनके खाने-पीने शिक्षा और रहने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में सभी बेसहारा बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए एक नई योजना तैयार की जाए।
बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि पहली कोशिश यह की जाए कि बच्चों को अभिभावक मिल जाएं. जिन्हें अभिभावक नहीं मिलते हैं, उनके रहने की व्यवस्था शासकीय संस्थाओं में की जाए. सीएम ने निर्देश दिया कि जो अशासकीय संस्थाएं बेसहारा बच्चों की देखभाल करती हैं, उनके कामों का भी निरीक्षण किया जाए कि वे बच्चों की ठीक देखभाल कर रहे हैं या नहीं.