सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, इस दिन होगा महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने जून में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करने पर सहमति जताई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि जनवरी में इंदौर प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा. साथ ही राज्य में सात व आठ जनवरी को निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने राज्य में चल रहे विकास और जनकल्याण कार्यों की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री को दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का आदमी बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई निर्देश दिए हैं, हम उन्हें राज्य में लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ चर्चा के बाद इन्वेस्टर्स समिट की तारीखों में बदलाव किया गया है। शिखर सम्मेलन अब 4 और 5 नवंबर के बजाय 7 और 8 जनवरी को होगा। 9 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया है।