![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220328_121854.jpg)
गोवा में सीएम प्रमोद सावंत दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी समेत ये भाजपा के ये दिग्गज रहे शामिल
प्रमोद सावंत ने आज दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, कर्नाटक सीएम बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे।
प्रमोद सावंत ने सीएम की तो 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण करने के बाद उनके 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सबसे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रमोद सांवत को सीएम पद की शपथ दिलाई। इसके बाद विश्वजीत राणे, रवि नायक, मौविन गोडिन्हो, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े, अतानासियो मोनसेराते ने भी शपथ ग्रहण की।
शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी रहे मौजूद
इस शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने शिरकत की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने वहां उपस्थित आम लोगों के साथ-साथ नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि बीती 25 मार्च को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सीएम पद की शपथ ली थी। इस दौरान पीएम मोदी भी उपस्थित थे।