Trending

पीएम मोदी और RSS पर सीएम नीतीश ने कसा तंज, कहा – संघ का आजादी की लड़ाई से लेना-देना नहीं

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बयान के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने नमो को नए भारत का नया राष्ट्रपिता कहा। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना सबकुछ कह दिया।

मुख्‍यमंत्री नीतीश ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का आजादी की लड़ाई से लेना-देना नहीं था। उनके संगठन RSS का योगदान रहा हो तो बताएं। और, हमारे तो पिताजी ने आजादी की लड़ाई लड़ी। उनसे सुने थे, जानते भी हैं। हम सब जानते हैं कि बापू को उनके योगदान के लिए राष्ट्रपिता कहा गया है। उस बैठक में नए भारत का नया राष्ट्रपिता वह बोल रही थीं, छपा भी था। अब जरा सोच लीजिए कि नए भारत के नए राष्ट्रपिता जिन्हें कह रहे, उन्होंने देश के लिए किया ही क्या है? कहां भारत आगे बढ़ा? कौन-सा काम हुआ? सिवा इसके कि नई टेक्नोलॉजी का पूरा का पूरा जबरदस्ती से उपयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :- Breaking: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत

मीडिया पर भी साधा निशाना

बिहार सीएम ने मीडिया पर केंद्र सरकार के दखल की बात भी कही। उन्‍होंने कहा कि पहले तो मीडिया का आधार दूसरा था। पक्ष-विपक्ष जो भी हो, मीडिया में बहुत अच्छे ढंग से लोग लिखते थे। लेकिन, आज तो उनको वही लिखना पड़ता है, जो कहा जाता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: