
नई दिल्ली : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में 11 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सीएम ने कहा कि, इन चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरी बदलने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े :- UP: दिवाली पर डॉक्टर्स और मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द, नहीं मिलेगा अवकाश
इसके साथ ही बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘‘इससे पहले बैटरी बदलने के केंद्र और चार्जिंग स्टेशन अलग-अलग होते थे। लेकिन अब ये सुविधा एक ही जगह मिलेगी। इन 11 स्टेशनों पर चार्जिंग के 73 प्वाइंट हैं। अगले दो महीने में दिल्ली को ऐसे 100 चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे।’’ महत्वाकांक्षी दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति को अगस्त 2020 में लाया गया था।
ये भी पढ़े :- कल प्रयागराज संगम में ‘नेताजी’ की अस्थियां विसर्जित करेंगे अखिलेश यादव
केजरीवाल ने बताया कि, इसका लक्ष्य 2024 तक कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करना है। वहीं दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष जैसमीन शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि, ‘‘कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति की है और सिर्फ कैबिनेट ही उनसे सवाल पूछ सकता है।’’