
दिल्ली : चीन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है।
इस आपातकालीन बैठक में वैश्विक स्तर पर कोरोना की मौजूदा स्थिति और राजधानी दिल्ली में इसके असर का आंकलन किया जाएगा। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली देश की राजधानी है और बड़ी संख्या में विदेशों से फ्लाइट हर दिन यहां पहुंचती है। ऐसे में अगर चीन समेत दूसरे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो दिल्ली को सतर्क रहना जरूरी है। बताते चलें कि, राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.19 फीसदी बनी हुई है। कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या भी संक्रमित होने वालों के मुकाबले ज्यादा है।