20 सितंबर को दिल्ली दौरे पर जाएंगे सीएम जयराम ठाकुर, पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं से करेंगे मुलाक़ात
शिमला : 20 सितंबर को हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर रहेंगे। दिल्ली पहुंच सीएम पीएम मोदी , शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हिमाचल प्रदेश आने का निमंत्रण देंगे।
ये भी पढ़े :- लीक वीडियो मामला : 24 सितम्बर तक चंड़ीगढ़ विश्वविद्यालय पर लटका ताला, घर जाते देखे गये छात्र
इसके साथ ही सिरमौर जिला के ट्रांसगिरि क्षेत्र के 1.60 लाख लोगों को जनजातीय का दर्जा दिए जाने के लिए धन्यवाद करेंगे। संभावना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्रांसगिरि क्षेत्र को जनजाति दर्जा दिए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी आभार प्रकट करेंगे। मोदी 24 सितंबर को मंडी के पड्डल मैदान में युवा रैली में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री उनसे एम्स का उद्घाटन करने के लिए समय देने का आग्रह करेंगे।
ये भी पढ़े :- सपा का पैदल मार्च, BJP बोली- अखिलेश का मुद्दा जनता से जुड़ा नहीं
इसके अतिरिक्त चंबा जिला का दौरा करने का भी आग्रह करेंगे। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। हिमाचल प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इससे पहले भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी के ज्यादा से ज्यादा दौरे करवाने का प्रयास कर रही है, ताकि चुनाव में इसका फायदा मिल सके।