Trending

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से सीएम गहलोत ने किया किनारा, जानिए क्या है वजह ?  

जयपुर :  राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि, ”मैं कोच्चि में राहुल गांधी से मिला और उनसे कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। जब उन्होंने स्वीकार नहीं किया तो  मैं चुनाव लड़ूंगा लेकिन अब उस घटना (राजस्थान राजनीतिक संकट) के बाद मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।”

ये भी पढ़े :- ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूबने से बड़ा हादसा, 20 के लापता होने की सूचना

विधायक दल की बैठक के बहिष्कार और गहलोत के समर्थक मंत्रियों के बयानों को ऑब्जवर्स की रिपोर्ट में हाईकमान के आदेशों का उल्लंघन और गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए नोटिस जारी किए हैं। नोटिस जारी होने के बाद अब गहलोत भी पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे। गहलोत खेमा प्रभारी अजय माकन पर पक्षपात करने और सचिन पायलट को फेवर करने का खुलेआम आरोप लगा चुका है। गहलोत राजस्थान में CM रहेंगे या उन्हें अध्यक्ष का नॉमिनेशन करवाया जाएगा इन दोनों पर फैसला होगा।

ये भी पढ़े :- अलीगढ : मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, DM, SSP ने किया घटनास्थल का लिया जायजा

इस दौरान जयपुर में गहलोत गुट के मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि,  ”यदि दूसरे गुट के नेता को सीएम बनाया जाता है तो सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे। मेघवाल के पास आपदा एवं राहत कार्य विभाग की जिम्मेदारी है। गहलोत के कट्‌टर समर्थकों में से एक मेघवाल ने कहा, राजस्थान में हम मध्यावधि चुनाव के लिए भी तैयार हैं।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: