
”अग्निवीर पर केंद्र सरकार संसद में चर्चा करें और देश को भरोसे में ले” – सीएम गहलोत
जयपुर : देश में छिडे अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) को लेकर विवाद को लेकर सीएम अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि, ”अग्निवीर पर केंद्र सरकार संसद में चर्चा करे और देश को भरोसे में ले, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। ट्रेनिंग लिए हुए लोगों में यदि फ्रस्ट्रेशन आ गई तो क्या होगा? इसका जवाब कौन देगा।”
ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश के सेरी नाला में फटा बादल, खतरे के निशान ऊपर हुई व्यास नदी
राहुल गांधी ने रीट्वीट कर कही ये बात
वही सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट पर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने रीट्वीट कर लिखा कि, ”60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है। चार साल के ठेके पर हजारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।”
ये भी पढ़े :-जम्मू कश्मीर के BSF के उपनिरीक्षक ने की आत्महत्या, सामने आई मौत की चौंका देने वाली वजह
आपको बता दे की पहले भी अशोक गहलोत ने कहा था कि, ”सेना जैसे संवेदनशील संस्थान में संविदा भर्ती करना अविवेकपूर्ण फैसला है। सेना को अभी तक गैर राजनीतिक व वित्तीय बंधनों से मुक्त रखा गया। एक तरफ तो यह तर्क दिया गया कि सेना में नई पेंशन योजना को इसलिए लागू नहीं किया गया, जिससे सैनिक भविष्य की चिंता किए बगैर अपना योगदान दे सकें। अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। राजस्थान के हजारों युवा देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होते हैं। अग्निपथ योजना से राजस्थान सहित भारत के लाखों युवाओं में रोष व नाराजगी है।”