
बरेली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से फरीदपुर पहुंचे। शाहजहांपुर में जनसंपर्क के बाद जेपी नड्डा ने फरीदपुर के बक्सरिया मोहल्ले में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. श्याम बिहारी लाल को एक बार फिर भारी मतों से जिताने की अपील की। जेपी नड्डा ने मतदाताओं को डॉ. श्याम बिहारी के प्रचार वाले पर्चे भी वितरित किए। लोगों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। बक्सरिया मोहल्ले के बाद जेपी नड्डा सर्राफा बाजार पहुंचे।
आपको बता दें कि वहां पहुंचकर उन्होंने व्यापारियों से वोट मांगे। इसके बाद शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। यहां से वह इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए चले गए। जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बरेली के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप के साथ ही पार्टी के प्रत्याशी और पदाधिकारी मौजूद रहे।