
उत्तराखंड में नए जिलों के गठन को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा – आयोग की रिपोर्ट आने के बाद होगा विचार
उत्तराखंड : उत्तराखंड में इन दिनों डीडीहाट और यमुनोत्री के रहने वाले लोग सरकार से नये जिलों के निर्माण को लेकर मांग कर रहे है। इस मांग के चलते रानीखेत और काशीपुर में भी जिला गठन की मांग उठ रही है, इस मुद्दे को लेकर आज सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में बड़ा बयान दिया है। जिसके चलते इस मांग को पूरा होने की संभावना को बड़ा फटका लगते नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव ने नीतीश कुमार से की मुलाक़ात , जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
24 हजार पदों पर की जाएगी भर्ती
पिथौरागढ़ में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ”नए जिलों के गठन को लेकर पहले से आयोग बना है। आयोग की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी विभागों में 24 हजार पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ”
इगास पर्व को लेकर किये गये सवाल पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि , ” यह पर्व हमारी लोक संस्कृति से जुड़ा है। आने वाली पीढ़ी भी इस बारे में जाने और यह पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जा सके इसके लिए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में 24 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वहां कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक चंद्रा पंत, मीना गंगोला, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया मौजूद रहे।
ये भी पढ़े :- कोयला घोटाला : अभिषेक बनर्जी को ईडी ने भेजा समन , इस तारीख को किया तलब
सस्ती, सुगम हवाई सेवा के लिए प्रयासरत : सीएम
नैनीसैनी एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ”नैनीसैनी से विमान सेवा शुरू करने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत हुई है। पिथौरागढ़ से नियमित के साथ-साथ सुगम, सस्ती हवाई सेवा पंतनगर, देहरादून और हिंडन के लिए शुरू हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।”