Trending

सीएम धामी ने हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट 2022 का किया उद्घाटन, कहा – प्रतिभावान युवाओं को आगे आने का मौक़ा

उत्तराखंड :  उत्तराखंड के सीएम धामी ने आज सोमवार को टनकपुर में एम.बी.एजुकेशनल सोसायटी(MB Educational Society) द्वारा आयोजित दि हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट – 2022(Himalayan Cup Football Tournament – 2022) के उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने समारोह को सम्बोधित किया है।

हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी(CM Dhami) ने कहा, ”टनकपुर में फ़ुटबाल प्रतियोगिता के आयोजकों को मैं बधाई देता हूँ। इस टूर्नामेंट का आयोजन चम्पावत के साथ ही अन्य तीन जनपदों में भी चल रहा है। ऐसे आयोजन प्रतिभावान युवाओं को आगे आने का मौक़ा देते हैं।

इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की, ”हम सब के जीवन में खेल का महत्व उतना ही है, जितना उगते हुए सूर्य का है। खेल हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, और खेलों से हम में रचनात्मकता आती है, सकारात्मकता आती है”

हमने खेल नीति में उचित आर्थिक प्रोत्साहन देने का निर्णय किया : सीएम धामी 

तो वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे यह भी कहा की, ”हमने पिछले साल प्रदेश में नई खेल नीति प्रारंभ की है, हमारा प्रयास था, कि खेल नीति खिलाड़ियों के अनुकूल बने। खिलाड़ियों में प्रतिभाएँ तो होती हैं लेकिन संसाधन नहीं होते हैं। जब खिलाड़ी संघर्ष के दौर में होता है तब कोई उसका साथ नहीं देता है, इसलिए हमने खेल नीति में उचित आर्थिक प्रोत्साहन देने का निर्णय किया है।”

  • देहरादून में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए हमने घोषणा की है। ऊधम सिंह नगर में भी महिलाओं के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने जा रहे हैं।
  • हम विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य से आगे बढ़ रहे हैं। जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। हमने शासन में सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम करने का निर्णय लिया है।
  • हम आने वाले समय में उत्तराखण्ड को 2025 तक देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। योग्यता रखने वालों को हर क्षेत्र में आगे लाया जा रहा है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: