ChhattisgarhTrending

सीएम बघेल ने RSS पर कसा तंज, कहा-‘दो राष्ट्र का सिद्धांत देने वाले सावरकर थे

बघेल ने कहा कि r.s.s. में पूरी कोशिश की थी कि अंग्रेज देश छोड़कर ना जाए ऐसे में भी वजन कारी तो वास्तव में आर एस एस के लोग

रायपुर: सुबह के मुखिया भूपेश बघेल ने अमृत महोत्सव को लेकर r.s.s. पर तंज कसा। बघेल ने कहा कि सावरकर ने दो राष्ट्र के सिद्धांत का प्रस्ताव रखा था जिसका समर्थन जिन्ना ने किया था। बघेल ने कहा कि r.s.s. में पूरी कोशिश की थी कि अंग्रेज देश छोड़कर ना जाए ऐसे में भी वजन कारी तो वास्तव में आर एस एस के लोग हैं। बघेल ने कहा कि वास्तव में देश की आजादी में r.s.s. की कोई भूमिका नहीं रही। r.s.s. पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 1925 में आर एस एस का गठन हुआ अंग्रेजों की आलोचना नहीं करते थे यह लोग गांधी की आलोचना करते हैं आज तक इन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ एक भी बयान नहीं दिया गौरतलब है कि द्विराष्ट्र के सिद्धांत के आधार पर मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग की थी और भारतीय नेतृत्व ने इसे हमेशा ही नकारा।

विधायकों को धमकी का ‘पाक’ कनेक्शन, 7 आरोपी अरेस्ट

दरअसल, r.s.s. के नेता इंद्रेश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंद्रेश कुमार ने कहा था कि 75 साल पहले भारत के विभाजन के रूप में आजादी मिली थी उस दौरान यदि अंग्रेजों से बातचीत के लिए बापू जवाहरलाल नेहरू अब मोहम्मद अली जिन्ना को अपना एड्रेस नहीं सुनते तो भारत के टुकड़े नहीं होते। देश ने कहा कि यदि उस दौर में सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल को एडीसी चुनते तो भारत का विभाजन नहीं होता, बापू की छोटी सी भूल ने भारत के टुकड़े करा दिए है।

विभाजन विश्व का दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी से मेरा एक ही सवाल है। संघ के कार्यालय में हिंदू राष्ट्र का जो नक्शा है उसमें कौन-कौन से देश शामिल है पाकिस्तान अफगानिस्तान और पड़ोसी देश भी है एक तरफ अखंड भारत के नक्शे को रखें और दूसरी तरफ क्या कहते हैं मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: