
UP: यूपी विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव में हार के बाद विपक्षी नेताओं के बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते सपा के पूर्व राज्यमंत्री व बरखेड़ा विधानसभा से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने प्रेस वार्ता कर विजय हुए बीजेपी विधायक सहित उनके कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अभद्र भाषा का भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है।
उन्होने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। यही नहीं पूर्व मंत्री ने बीजेपी विधायक व उनके कार्यकर्ताओं द्वारा सपा के कार्यकर्ता को मामूली विवाद में सांप्रदायिक बनाने सहित भाजपा विधायक के इशारे पर प्रशासन से उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।
चुनाव हार चुके पूर्व राज्य मंत्री की बौखलाहट अब प्रेस वार्ता के माध्यम से सामने आने लगी है। क्योंकि चुनाव हारने के बाद बीजेपी विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपने कार्यकर्ताओं व सपा प्रत्याशियों को परेशान करने की बात कर रहे हैं। वही पूरे मामले पर बीजेपी पूरी तरीके से अनजान दिखाई दे रही है।