
सीएम अरविन्द केजरीवाल के स्मृति ईरानी को दिया करारा जवाब, कहा- ”सत्येंद्र जैन को चाहिए पद्म विभूषण सम्मान”
दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) के बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)ने सत्येंद्र जैन को देशभक्त की उपाधी दे दी है। दिल्ली सीएम ने कहा कि सत्येंद्र जैन(Satyendra Jain) को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर ED जांच करना चाहती है तो कर ले, क्योंकि जांच में भी ये साफ होगा कि सत्येंद्र जैन निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि, ”सत्येंद्र जैन की वजह से ही मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल लोगों को मिला। केजरीवाल ने ये तक कह दिया कि सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण(Padma Vibhushan) से सम्मानित करना चाहिए।”
ये भी पढ़े :-आज BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, ट्वीट कर लिखा- छोटा सिपाही बनकर करूंगा काम
‘सत्येंद्र जैन पर देश को गर्व’- केजरीवाल
बुधवार सीएम केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि, ”सत्येंद्र जैन पर देश को गर्व होना चाहिए। उन्होंने देश को मोहल्ला क्लीनिक का एक मॉडल दिया। जिसको देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से लोग आ रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक देखने यूएन सेक्रेटरी जनरल और स्वीडन के पूर्व मुख्यमंत्री आए। पूरी दुनिया के लोग मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने दिल्ली को एक ऐसा हेल्थ का मॉडल दिया कि दिल्ली के अंदर सबका इलाज फ्री हो रहा है। सारी दवाइयां फ्री हैं। उनको तो लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण जैसे देश के सबसे बड़े सम्मान देने चाहिए।”
ये भी पढ़े :- यूपी: सीएम योगी आज कैबिनेट मंत्रियों संग देखेंगे फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग
”सत्येंद्र जैन सबसे कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी”- केजरीवाल
इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की, ”आप के हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार के संबंध में कहा कि सत्येंद्र जैन सबसे कट्टर ईमानदार और देशभक्त आदमी हैं। उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है, मगर कोई बात नहीं है। ईडी जांच करना चाहती है तो वह भी जांच कर ले। वह सभी जांच से साफ-सुथरे निकल कर आएंगे।”