TrendingUttar Pradesh

पीएम के जन्‍मदिन पर हुई स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत, पढ़ें ‘पंचामृत के पांच संकल्प’…

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाने का आह्वान किया है। 

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर शनिवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। उन्‍होंने नगर निगम मुख्यालय से जनपथ मार्केट के गेट के पास तक सफाईकर्मियों के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू लगाई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाने का आह्वान किया है।

इस दौरान नगर निगम मुख्यालय में ‘नमो प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के जीवन सफर को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। यहां मंत्री एके शर्मा के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मुख्य के रूप से सम्मिलित हुए। इस मौके पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मना रहा है। वह एक विराट व्यक्तित्व के धनी हैं। नगर विकास मंत्री ने सभी पार्षदों का आह्वान करते हुए कहा कि 15 दिन सभी स्वच्छता पखवाड़े में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें।

थूक और मूत्र से दूषित कर सब्जी बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि हम पंचामृत के पांच संकल्पों को लेकर नगरों को और भी स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। पहला सभी नगरीय निकायों में सुबह पांच बजे से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। वाणिज्य स्थानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों पर दो से अधिक बार भी सफाई करानी होगी। साथ ही सभी शहरों व कस्बों के गली और मोहल्लों की भी समुचित साफ सफाई भी सुनिश्चित करानी होगी। दूसरा नगरीय निकायों के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाए। अविकसित चौराहो को विकसित कर उनका सुंदरीकरण किया जाए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: