
Madhya Pradesh
बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे रामनाथ कोविंद
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता और बेटी स्वाति के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कानून के अनुसार महाकाल की पूजा की। पु. घनश्याम शर्मा और अन्य पुजारियों द्वारा पूजा की गई।
राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह चौहान भी थे. इस मौके पर सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें – आप विधायक जीवनजोत कौर ने सिद्धू-मजीठिया को हराकर जीता था चुनाव, जान से मारने की धमकी
इससे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उज्जैन पहुंचने पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वाणिज्य, कर, वित्त, योजना, वित्त एवं सांख्यिकी मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उनका जोरदार स्वागत किया।