विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को सिनसिनाटी ओपन सेमीफाइनल में चार नंबर के खिलाड़ी यूनान के स्टेफानोस सितसिपास से 6-7, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य सेमीफाइनल में 152वीं रैंक के क्रोएशिया के बॉर्ना कॉरिक ने विश्व के नंबर 9 खिलाड़ी ब्रिटेन के कैमरन नूरी को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। सितसिपास दो साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं।
ये भी पढ़े :- IND vs ZIM 2nd ODI : भारत ने जीती चौथी वनडे सीरीज, पांच विकेट से दी जिंबाब्वे को मात …
इससे पहले वह सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। वहीं महिलाओं में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-7 (6) 6-4 6-3 से हराकर वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा दस टूर्नामेंटों में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रही थीं। क्वितोवा का यह कॅरिअर का 40वां फाइनल है।
ये भी पढ़े :- डिप्टी सीएम की चेतावनी, समय पर ड्यूटी न आने वाले डॉक्टरों पर हो कार्रवाई
मेडिसन को हराने के बाद क्वितोवा ने कहा, मेरे पास अब तक कई फाइनल थे, लेकिन यहां पहली बार खिताबी मुकाबला खेलूंगी। फाइनल में वह फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया से भिड़ेंगी। गार्सिया सिनसिनाटी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालिफायर हैं। गार्सिया ने सेमीफाइनल में छठवीं वरीय आर्यना सबालेंका को 6-2 4-6 6-1 से हराया।