
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की जनता के लिए नवंबर का महीना ऐतिहासिक साबित होगा। इस महीने प्रदेश की जनता को कई मेगा परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। जिसका इस्तेमाल यूपी की जनता वर्षों – वर्षों तक करेगी। आपको बता दें कि यह वह परियोजनाएं हैं जिनका निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आने के बाद शुरू करवाया था । मुख्य रूप से इन परियोजनाओं में पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे तथा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण अहम है | वहीं आगामी 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी की जनता को सौंपेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी मेगा एक्सप्रेस वे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे ।
गौरतलब है कि या राज्य में पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 महीने में 4 बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे। और इस दौरे के दौरान वह लगातार यूपी की जनता को कई परिजनों की सौगात देते रहेंगे।
कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
बता देंगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जुड़े पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को विकास की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झांसी आने का कार्यक्रम है जहां वह रानी लक्ष्मीबाई की 193 वीं जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इसी के चलते झांसी किला परिषद में प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी चल रही है। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी में नल के जरिए जल योजना समेत कई विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। अगले महीने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।