मुख्यमंत्री के निर्देश, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर होंगें 75 बस स्टैंड व 75 बसों का नामकरण
आजादी के बाद महोत्सव को लेकर विभिन्न विभागों की तैयारियों का प्रेजेंटेशन भी देखा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के आजादी के क्षेत्र में वर्ष पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी स्वतंत्रता सेनानियों को अनूठी श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। योगी सरकार आप स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर प्रदेश के 75 बस स्टैंड और 75 बसों का नामकरण करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान इसके संकेत दिए। इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी।
Breaking: दिल्ली-रोहतक लाइन पर हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 8 डिब्बे
बता दें कि मुख्यमंत्री में आजादी के बाद महोत्सव को लेकर विभिन्न विभागों की तैयारियों का प्रेजेंटेशन भी देखा। मुख्यमंत्री मैं सभी विभागों को स्वतंत्रा दिवस व बनाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े स्थल और शहीद स्मारकों पर पुलिस व पीएसी बैंड द्वारा राष्ट्र धुन भी उनके स्थानों पर बजाएं।
सभी ग्राम पंचायतों में 75-75 फलदार पौधे लगाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी ग्राम पंचायतों में 7575 फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं उन्होंने प्रत्येक मंडी से मिलने 75-75 पल्लेदारों को भी सम्मानित करने के निर्देश दिए। साथी प्रदेश के 75000 लोगों को अमृत मिनी मैराथन का आयोजन करने को भी कहा है।