
Chhattisgarh: भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर साल 6000, रजिस्ट्रेशन शुरू
Chhattisgarh: आज से ’राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के लिए पंजीयन की शुरुआत हो गई है। लोगों को इस योजना पंजीयन के बाद ही इसका लाभ मिलेगा।
राज्य (Chhattisgarh) में हर भूमिहीन कृषि मजदूर को इस योजना के तहत 6 हजार रुपये मिलेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर मजदूर भाई और बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना का लाभ उठाएंगे।
इसकी शुरुआत करते हुए राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जरूरतमंद लोगों को छत्तीसगढ़ में न्याय दिलाने की जो पहल की है, उसमें एक नया अध्याय ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के नाम से जुड़ रहा है।
1 सितंबर से इस न्याय योजना के लिए पंजीयन की शुरूआत हो रही है। 30 नवंबर 2021 तक पंजीयन का काम चलेगा। भूमिहीन कृषि मजदूरों योजना का लाभ 10 लाख से अधिक को मिलेगा। 6 हजार रूपए प्रत्येक परिवार के लिए प्रतिवर्ष अनुदान राशि, सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमें यह मंत्र हमारी शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दिया है कि गरीब परिवारों की जेब में किसी भी तरह से धन राशि डाली जाए।
भूमिहीन मजदूर कर्ज के दुष्चक्र में न फंसे और आर्थिक संकट के दौर में अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। जिस तरह से ने बाजार को किसानों को मिली आर्थिक मदद संबल दिया है, उसी तरह भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिली आर्थिक मदद भी ग्रामीण अंचल में अर्थव्यवस्था को गति देने का माध्यम बनेगी।
J&K: अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद