
तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर जाएंगे मुख्यमंत्री योगी ,देखें पूरा शेड्यूल
सीएम योगी शुक्रवार यानि आज अपने गृह जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम योगी यहां सैनिक स्कूल की आधारशिला रखने के साथ ही शनिवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देंगे।
उसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित नौ मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रमों की तैयारी जांचने के लिए जनपद देवरिया और सिद्धार्थनगर भी जाएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं जारी हुआ है मगर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार यानि आज दोपहर तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री जी के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। वहां से मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर आएंगे। यहां अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं।
शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुरु पूर्णिमा उत्सव में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी देगें। उसके बाद जनपद देवरिया जिले में बन कर तैयार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जाएंगे। वहां वह जन प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। शाम को गोरखपुर लौट आएंगे।
रविवार सुबह फिर मंदिर परिसर में गोरखपुर की जनता की फरियाद सुनने के बाद पीएम की 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर में होने वाली जनसभा के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने सिद्धार्थनगर जाएंगे। वहां से उनके अयोध्या के लिए प्रस्थान करने की सूचना है।
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस बार भी गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर के स्मृति भवन सभागार में गुरु पूर्णिमा का उत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। सिर्फ इतना अंतर होगा कि एक-एक कर दूर से ही शिष्यों को गोरक्ष पीठाधीश्वर व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में कोरोना पोटोकॉल का पूरी तरह से पालन होगा। इस कार्यक्रम का आनलाइन टेलीकास्ट भी किया जाएगा। शनिवार की सुबह नौ बजे से होने वाले गुरु पूर्णिमा उत्सव के लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से साधु, संत, पुजारी, गृहस्थ शिष्य, जन प्रतिनिधियों के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को निमंत्रण भेजा रहे हैं।
कार्यक्रम में संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य लोक गायक राकेश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ गुरुवंदना प्रस्तुत करेंगे। सभी लोगों को नाथ संप्रदाय का विशेष प्रसाद रोट का भोग लगाने को मिलेगा।
ये भी पढ़े :-इस हफ्ते लगेगा इंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होने वाली है यह फिल्में और वेब सीरीज