
महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा नैनीताल जिला प्रशासन
नैनीताल : ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन महिला SHG की 1,000 महिलाओं को अच्छे क्वालिटी के चूजे ( chick ) उपलब्ध कराएगा। जिलाधिकारी धीरज सिंह गरबियाल के अनुसार विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। विशेषकर महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन जिले में बेमौसमी सब्जियों और फूलों की खेती को बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए जिला योजना के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर 600 पॉलीहाउस उपलब्ध कराना भी शुरू कर दिया है।
डीएम ने कहा कि पॉलीहाउस योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसा करने के लिए, प्रशासन गरीब परिवारों के उम्मीदवारों, एसएचजी की महिलाओं और बेरोजगार लोगों को प्राथमिकता दे रहा है।
ऐसी श्रेणियों में से कोई भी जो योजना के तहत काम करना चाहता है। वह अपने संबंधित खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), मुख्य बागवानी अधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से संपर्क कर सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन जिले में लगभग 160 एसएचजी की महिलाओं को पॉलीहाउस उपलब्ध कराएगा।
इसके अलावा जिला योजनान्तर्गत पशुपालन विभाग द्वारा एक हजार महिलाओं को मुर्गी पालन के लिए अच्छी गुणवत्ता के चूजे भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
गरबियाल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत जिले में लगभग 25,262 महिलाओं के साथ 3,344 महिला एसएचजी का गठन किया गया है।
वर्ष 2013 से अब तक प्रशासन ने जिले के विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऐसे सभी स्वयं सहायता समूहों को 2,172 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया है। डीएम ने कहा कि जिले में महिला स्वयं सहायता समूह एलईडी ग्रोथ सेंटर, ऑर्गेनिक ग्रोथ सेंटर, मसाला ग्रोथ सेंटर और फ्रूट प्रोसेसिंग ग्रोथ सेंटर सहित अन्य सेंटरके माध्यम से सीख रही हैं। प्रशासन उन्हें इस तरह के और अवसर प्रदान करना जारी रखेगा।
ये भी पढ़े :- CM योगी आज करेंगे मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ