
देवबंद में मुख्यमंत्री ने किया ATS कमांडो सेंटर का शिलान्यास, सपा पर बोला हमला
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा पहले की सरकार आतंकवादियों के
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व सहारनपुर दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में यूपी एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा पहले की सरकार आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेती थी अब आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए हमें एटीएस सेंटर खोलने हैं।
सहारनपुर के देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा हमारी सरकार ने 5 वर्ष में दंगा नहीं हुआ क्योंकि दबंग भाइयों को जेल में डाल दिया गया है। और दंगाइयों को पता है यदि प्रदेश में दंगा किया तो योगी सरकार उन्हें जेल में डाल देगी और गुड्डू जल चढ़ा देगी।
अखिलेश यादव का बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बबुआ को तब पीड़ा होती है जब आतंकियों पर कार्रवाई होती है। इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर हिंदुत्व को धार देते हुए कहा कि जब मथुरा में जन्म भूमि करवाई आगे बढ़ती है तो इनको पीड़ा होती है और जब कांवर यात्रा आराम से संपन्न हो जाती है तब भी पीड़ा होती है।
सहारनपुर में आज एटीएस कमांडो सेंटर के साथ-साथ 200 करोड़ रुपए की 112 योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बबुआ को सपने में भगवान कृष्ण नजर आ रहे हैं जब सत्ता में थे तब उन्हें भगवान नजर नहीं आए।