
राहत की बारिश ने शिमला की मंडी में ठंडे किए नींबू के दाम
शिमला : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला मौसम ने करवट ली, जिसके साथ ही कई स्थानों पर हुई रिमझिम बारिश के ने लोगों को जहां गर्मी से राहत दी है, वही दूसरी ओर नींबू के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, तापमान गिरने से सब्जियों के दाम में भी पहले के मुकाबले राहत मिली है। मार्च में मौसम गर्म होने से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे थे, लेकिन अब बारिश होने से तापमान भी गिरा और सब्जियों के दाम भी गिरे।
वही , बीते हफ्तों की तुलना में इस समय नींबू के दामों को देखे तो पिछले माह 250 से 300 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था, लेकिन अब बारिश की ठंडक के बाद नींबू ने भी राहत प्रदान की है। अब नींबू बाजार में 200 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है। दो महीनों से लोग शिमला में गर्मी से जूझ रहे थे, लेकिन बारिश होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़े :-दिल्ली सीएम केजरीवाल को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा हुए गिरफ्तार
नींबू के साथ – साथ अन्य सब्जियों के दामों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें भिडी अब आम आदमी की पहुंच में आ गई है, यह बाजार में 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है। वहीं मटर लोगों की थाली से दूर होता जा रहा है। लेकिन बाकी सब्जियों के दाम भी सामान्य ही चल रहे हैं। लोग भी सब्जियों के दाम कम होने के बाद खुश हैं। हालांकि दो-तीन सब्जियां अभी भी महंगी हैं, लेकिन उसका आम आदमी की जेब पर इतना ज्यादा असर नहीं पड़ा है। मशरूम भी इन दिनों सौ रुपये प्रतिकिलो बिक रही है।
सब्जी,अब,पहले
नींबू,200,260 से 320
मशरूम,100,120
मटर,60 से 80,40 से 50
भिडी,30 से 40,80 से 100
शिमला मिर्च,30 से 40,60 से 70
करेला,40 से 50,60
लौकी,20 से 30,40 से 50
पत्तागोभी,40 से 50,40
प्याज,25 से 30,25 से 30
आलू,20 से 25,20 से 25
टमाटर,50 से 60,30 से 40
बैंगन,40 से 50,40
खीरा,20 से 30,40 से 50
तोरी,40 से 50,60
कटहल,60 से 70,80
कद्दु,20 से 30,30 से 40