Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: जिला प्रशासन की वेबसाइट को राष्ट्रपति ने दिया नेशनल अवार्ड

राष्ट्रीय प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन बिलासपुर की टीम को बधाई दी है।

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को नवाचार के लिए राष्ट्रीय प्लेटिनम में अवार्ड से सम्मानित किया गया है। या अवार्ड देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा बिलासपुर के कलेक्टर सौरव कुमार को प्रदान किया। बता दें कि जिला प्रशासन की इस वेबसाइट में सॉफ्टवेयर की मदद से दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की गई है। राष्ट्रीय प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला प्रशासन बिलासपुर की टीम को बधाई दी है।

Joshimath Landslide : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जोशीमठ भू-धंसाव मामला, जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज दायर की याचिका

विज्ञान भवन में हुए समारोह में जिला प्रशासन के नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। यह अवार्ड अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सरकार के विभिन्न विभागों की वेबसाइट को दिया जाता है। बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को बेस्ट वेब एंड मोबाइल इनीशिएटिव कंप्लायंस विद जीआरजी डब्लू एंड एक्सेसिबिलिटी गाइडलाइन की श्रेणी के अंतर्गत पुरस्कार दिया गया है।

गौरतलब है कि इस वेबसाइट की कुछ खास बातें हैं इस वेबसाइट को एनआईसी की ओर से तैयार किया गया है। इस वेबसाइट में केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी अपलोड करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी विशेष सुविधा दी गई है। दृष्टिक भी सॉफ्टवेयर के जरिए इस वेबसाइट की सूचनाओं को सुन सकते हैं। बताया जा रहा है कि जहां माउस का कसर जाएगा वहां लिखी जानकारी अंग्रेजी में सुनाई देगी हालांकि आने वाले दिनों में हिंदी में भी अशुद्ध प्रदान की जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: