
Chhattisgarh: जोरो सोरों से जारी हैं राहुल का रेस्क्यू…
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल को निकालने की कोशिश जारी है. राहुल ने पिछले 24 घंटों में कुछ भी नहीं खाया है। इससे राहुल कमजोर हुए हैं। गतिविधि में भी कमी आई है। इसके चलते लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। लेकिन इसी बीच एक राहत भरी खबर भी आ रही है। राहुल ने कुछ समय पहले खाने का इशारा किया है। राहुल ने अपने अंदाज में खाने की इच्छा जाहिर की है।
बोरवेल में फंसे राहुल साहू को बचाने का काम चल रहा है, वहीं एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि डीएम जितेंद्र शुक्ला ने रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की है. उन्होंने सुरंग में जाकर बचाव अभियान का निरीक्षण किया। हालांकि सुरंग में बचाव कार्य जोरों पर है। बचाव दल को उसके लिए नहीं बुलाया गया था।
वहीं, डीएम जितेंद्र शुक्ला ने राहुल की हालत को लेकर कहा, ”राहुल की सांस लेने की गति सामान्य है, राहुल लंबे समय से कुछ न खाने के कारण शारीरिक अक्षमता से जूझ रहे हैं.” उन्हें डेंजर जोन से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि टीम लगातार सुरंग के अंदर काम कर रही है.