छत्तीसगढ़ : बघेल सरकार में बढ़ी बगावत, स्वास्थ्य मंत्री ने गिन गिन कर बतायीं खामियां
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में सियासत गरमा गयी है। दरअसल, सरकार की नीतियों से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नाखुश हैं, जिसके कारण उन्होंने गिन-गिनकर सरकार के खिलाफ बातें कहीं । इस घटनाक्रम के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई। आपको बता दें कि सिंहदेव ने ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों के लिए सरकारी अनुदान देने की तैयारी पर विरोध जताया।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का आरोप है कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों के लिए अनुदान देने के बारे में सरकार के फैसले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया मुझसे इस मामले पर कोई चर्चा नहीं की गई। और मैं इसके सख्त खिलाफ हूं कि सरकारी पैसा निजी हाथों में दिया जाए और वे लोगों से ही पैसे लेकर उनका इलाज करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस वक्त हमें अपने साधन-संसाधनों को बढ़ाना चाहिए, ऐसे समय में निजी क्षेत्र को अनुदान देना उचित नहीं है। क्या निजी अस्पताल वाले सरकार से अनुदान लेकर सुकमा जाएंगे और लोगों का इलाज करेंगे? क्या कोई विशेषज्ञ सिलगेर जाकर अपनी सेवाएं देगा? इन लोगों से तो रायपुर ही नहीं छोड़ा जाता।
स्वास्थ्यमंत्री के इन बोलों से ये साफ है की अब सरकार में बगावत तेज हो गयी है। छत्तीसगढ़ में कोई सियासी फेर बदल जल्द देखने को मिले तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी।