छत्तीसगढ़ सरकार ने बनाया कीर्तिमान, CM भूपेश बोले- धान से धनवान बन रहे हैं किसान
छत्तीसगढ़ में गया है आज छत्तीसगढ़ मंडी से अछूता है बाजार गुलजार है उन्होंने बताया कि किसान धाम से धनवान बन रहे बाजारों की व्यापार संगठन लाभ से चल रही है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने किसानों की बदौलत एक और नया कीर्तिमान रच दिया है। बता दें कि राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य के माध्यम से धान खरीदी का आंकड़ा 103 लाख मैट्रिक टन के पार हो गया है। इसी के साथ ही राजनीतिक नया रिकॉर्ड हासिल किया जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश ने रविवार को अपनी खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदने का एक और रिकॉर्ड बनाया है। देशभर में धान बेचने वाले सर्वाधिक किसान छत्तीसगढ़ से है मतलब सबसे ज्यादा है धन किसानों की जेब में छत्तीसगढ़ में गया है आज छत्तीसगढ़ मंडी से अछूता है बाजार गुलजार है उन्होंने बताया कि किसान धाम से धनवान बन रहे बाजारों की व्यापार संगठन लाभ से चल रही है।
भाजपा ने भी खूब रिकॉर्ड तोड़े लेकिन सिर्फ घोटालों के
▪️ नान घोटाला
▪️ प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला
▪️ अगुस्टा हेलिकॉप्टर घोटाला
▪️ चिटफंड घोटाला
▪️ पनामा और अन्य..
(सोशल मीडिया पर शब्द सीमा है, इनके घोटालों की सीमा नहीं)#रिकॉर्ड अब भी टूट रहे हैं जिसमें #किसान धनवान बन रहा है। pic.twitter.com/eA7xkIRH6k— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 18, 2023
25 लाख से ज्यादा किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
बता दें कि प्रदेश सरकार ने इस साल एक सौ दस लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान जताया था हालांकि प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों के समर्थन मूल्य में एक सौ तीन लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान की खरीदी हुई है।
बता देगा तो प्रदेश वासी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया शब्द का इस्तेमाल अक्षर करते रहते हैं लेकिन यहां के किसानों ने तो इसकी अहमियत और भी ज्यादा बढ़ा दी है। क्योंकि समर्थन मोड़ पर छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा किसानों ने धान की बिक्री की है विदेश में 22 लाख 93761 किसानों के दम पर छत्तीसगढ़ पहले पायदान पर पहुंच गया है जबकि 954410 लाभार्थी किसानों के साथ तेलंगाना दूसरे स्थान पर है।